एमबीए चाय वाले से प्रेरित पटना के विमेंस कॉलेज के बाहर चाय का स्टॉल लगा रही प्रियंका गुप्ता के पास रोजाना सैकड़ों लोग चाय पीने पहुंच रहे हैं
प्रियंका ने बताया कि वे कॉलेज की छात्राओं के साथ उनका मन जानने के लिए बैठती थीं
प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनने को कहा था, यही बात उन्हें जंच गई और वो उसी राह पर निकल पड़ीं
प्रियंका का कहना है कि सभी नौकरी ही करेंगे तो व्यापार कौन करेगा?
इनकी दुकान पर कई प्रकार की चाय मिलती है जैसे कुल्हड़ चाय, मसाला चाय, पान चाय और चॉकलेट चाय. खास बात यह है कि एक कप चाय की कीमत मात्र ₹15 से ₹20 है.
प्रियंका का कहना है की वो प्रफुल्ल बिलोर को अपना आदर्श मानती है और उनकी वीडियो से प्रेरणा मिली जिसके बाद उन्होनें पटना में चाय की दुकान लगाने का प्लान किया
अपने ग्राहकों को चाय की दुकान तक लाने के लिए प्रियंका भी प्रफुल्ल बिलोर के जैसे ही दिलचस्प पंचलाइन का इस्तेमाल किया है जैसे “पीना ही पड़ेगा” और “सोच मत...चालू कर दे बस”
प्रियंका बताती है की उन्हें दुकान खोलने के लिए लोन की जरुरत थी लेकिन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत किसी भी बैंक से उन्हें कोई मदद नहीं मिली थी
जब बैंकों के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें लोन नहीं मिला तो आखिरकार 21 मार्च को उनके दोस्त राज भगत ने उन्हें चाय की दुकान शुरू करने के लिए 30 हजार रुपये दिए.
प्रियंका के मुताबिक, दोस्त ने जो आर्थिक मदद की उसके बाद उन्होंने ₹12500 में एक चाय का ठेला और अन्य सामग्री खरीदी. फिर 11 अप्रैल से पटना वीमेंस कॉलेज के पास चाय की दुकान की शुरुआत कर दी.
प्रियंका ने छोटे बिज़नेस को बड़ी पहचान देकर युथ के लिए बड़ी प्रेरणा श्रोत बनी